72nd Indian Republic Day

 

Advertise Here

Monday, January 25, 2021

72nd Indian Republic Day

 


Sunday, June 7, 2020

एकता कपूर ने भारतीय सेना से बिना शर्त माफी मांगी

प्रोड्यूसर एकता कपूर ने आखिर वेब सीरीज XXX अनसेंसर्ड से आपत्तिजनक सीने हटा लिया है और भारतीय सेना से माफी मांगी । दरअसल हिंदुस्तानी भाऊ ने एकता कपूर और शोभा कपूर के खिलाफ FIR दर्ज की थी कि उन्होंने अपनी वेब सीरीज में भारतीय सेना का अपमान किया है ।




एकता ने शोभा डे से बातचीत करते हुए कहा कि, हम भारतीय सैनिकों का सम्मान करते है और हम बिना शर्त माफी भी मांग लेंगे । उन्होंने आगे कहा, उन्हें ,उनकी माँ, और बच्चो को रेप की धमकियां मिल रही है । उन्होंने इसके खिलाफ पुलिस में भी शिकायत दर्ज की है ।








शोभा डे से बात करते हुए, एकता ने कहा, “एक व्यक्ति के रूप में और एक संगठन के रूप में हम भारतीय सेना के प्रति गहरा सम्मान रखते हैं। हमारी भलाई और सुरक्षा में उनका योगदान बहुत बड़ा है। हमने पहले ही उस दृश्य को हटा दिया है जिसके बारे में बात की जा रही है, इसलिए हमारी ओर से कार्रवाई की गई है। हम किसी भी भावना के लिए पूरी तरह से माफी मांगते हैं जो अनजाने में चोट लगी है। हम जिस चीज की सराहना नहीं करते हैं वह है बदमाशी और बलात्कार की धमकियों से ट्रोल। "

कन्नड़ एक्टर चिरंजीवी सरजा का 39 वर्ष की आयु में निधन

कन्नड़ एक्टर चिरंजीवी सरजा का आज दोपहर हार्ट अटैक के कारण निधन हो गया । चिरंजीवी सरजा को लोग चिरु के नाम से भी जानते थे ।



चिरु ने फ़िल्म वायुपुत्र से अभिनय की शुरुआत की थी जिसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया । 2018 में चिरंजीवी सरजा ने एक्ट्रेस मेघना राज से शादी कर ली थी ।






किचिरंजीवी एक फिल्मी परिवार से आते है । उनके अंकल अर्जुन सरजा और किशोर सरजा कन्नड़ फिल्मो के मशहूर अभिनेता और निर्देशक है ।

2009 में, चिरु ने अपने चाचा किशोर सरजा की फिल्म वायुपुत्र से फिल्मों में अपनी शुरुआत की। उसके बाद वह चिरु, अम्मा आई लव यू, सिंजंगा, शिवार्जुन आदि जैसी कई फिल्मों में दिखाई दिए।


Wednesday, April 29, 2020

10 बातें इरफान खान के बारे में जो शायद ही आप जानते होंगे ।

बॉलीवुड एक्टर का आज मुंबई जे कोकिलाबेन अस्पताल में निधन हो गया । उनकी उम्र 53 साल थी । बीते शनिवार को इरफान की का भी निधन हो गया था । खराब सेहत के कारण इरफान अपनी माँ के अंतिम संस्कार में नही पहुँच पैए थे ।




इरफान खान टीवी और फिल्मों में बहुत काम किया । जहा शुरुवात उन्हीने टीवी से की, वही आगे चलकर इरफान ने कई बॉलीवुड फिल्मो में बेहतरीन अभिनय करके अपना मुकाम बनाया ।




10 बातें इरफान खान के बारे में जो शायद ही आप जानते होंगे ।



  1. इरफान खान का असली नाम साहबज़ादा इरफान अली खान ।
  2. मुंबई में इरफान ने एक रिपेयरमैन का काम किया था ।
  3. इरफान एकलौते बॉलीवुड एक्टर है जिन्होंने 2 ऑस्कर विनिंग फ़िल्म में काम किया है, स्लमडॉग (2008) और लाइफ़ ऑफ़ पाई (2012)।
  4. इरफान ने एक इंटरव्यू में कहा था कि 1993 में उनके पास जुरासिक पार्क मूवी देखने तक का पैसा नही था । 2015 में इरफान खान ने जुरासिक पार्क में काम किया ।
  5. इरफान को दो बार लॉस एंजेलेस एयरपोर्ट पर रोक गया था।
  6. इरफान ने अपनी NSD की फ्रेंड सुतापा सिकदर से 1995 में शादी कर ली थी ।
  7. इरफान के दो बच्चे है बाबिल और अयान ।
  8. इरफान क्रिकेटर बनना चाहते थे, C K Naydu टूर्नामेंट के लिए उनका सिलेक्शन भी हो गया था, लेकिन फंड्स को कमी के कारण वह उस टूर्नामेंट में participate नही कर पाए ।
  9. इरफान जब MA की पढ़ाई कर रहे थे, उसी समय उन्हें NSD में पढ़ने की स्कॉलरशिप मिली थी ।
  10. इरफ़ान ने कई टेलीविजन शो जैसे चाणक्य, चंद्रकांता, भारत एक ख़ोज आदि में अभिनय किया।

Tuesday, April 28, 2020

तो इसलिए महाभारत के फिरोज़ खान ने अपना असली नाम अर्जुन रख लिया ।

हम जानते है कि कोरोना वायरस के कारण पूरे देश मे लॉक डाउन चल रहा है । हर कोई अपने घरों में रहकर इस बीमारी से लड़ रहा है । इसी बीच डी डी नेशनल पर सरकार की तरफ से महाभारत, रामायण, श्री कृष्णा, देख भाई देख, शक्तिमान जैसे पॉपुलर शो फिर से टेलीकास्ट किये जा रहे है ।



यह शो एक बार फिर से टेलीविज़न पर रिकॉर्ड तोड़ दर्शक पाने में कामयाब हुए । बीते 16 अप्रैल को 77 मिलियन रामायण की वीवीरशिप रही ।

महाभारत के हर किरदार के कास्टिंग की एक अलग ही कहानी है । बी आर चोपड़ा की महाभारत  में अर्जुन का किरदार फिरोज़ खान ने निभाई थी । अर्जुन के किरदार के लिए लगभग 20000 एक्टर्स का ऑडिशन लिया गया था, उनमे से फिरोज़ खान को अंत मे जा कर अर्जुन के किरदार के लिए फाइनल किया गया ।





फिरोज़ खान कहते है कि उनके किरदार को लोगो ने इतना पसंद किया कि उन्होंने अपना असली नाम बदलकर अर्जुन से न केवल दूसरे फ़िरोज़ खान के साथ भ्रम से बचने के लिए, बल्कि इस शो के लिए एक श्रद्धांजलि के रूप में भी उन्हें स्टार बना दिया!

खान का मानना ​​है कि अर्जुन की भूमिका निभाना उनके किस्मत में था, हालांकि शुरू में जैकी श्रॉफ को अर्जुन के रोल के लिए फाइनल किया गया था । "एक हफ्ते बाद जब मुझे कॉल वापस नहीं आया, तो मैं उनके कार्यालय गया। मुझे अपनी पोशाक और मूंछें पहनने के लिए कहा गया। लेखक, डॉ  राही मासूम रज़ा और पंडित नरेंद्र शर्मा और उन्होंने मुझे बताया कि मैं अर्जुन का किरदार निभाने के लिए फाइनल किया गया हूँ ।

दूसरे फ़िरोज़ खान के साथ भ्रमित होने की बात करते हुए, उन्होंने कहा कि यह भी उनके नाम बदलने के पीछे एक कारण था। "जब भी मैं किसी निर्माता को फोन करता था, तो वे सोचते थे कि मैं फिरोज खान (फरदीन खान के पिता) हूं। जब मैं उन्हें समझाता कि मैं कौन हूँ, तो वे मुझे बाद में वापस बुलाने के लिए कहते थे और मुझे अपमान महसूस होता था। चोपड़ा साब और डॉ रजा ने सिफारिश की अर्जुन मेरा नया नाम होना चाहिए। यह मुझे वह सब कुछ दे गया जिसका मैंने सपना देखा था। और यहां तक ​​कि मेरी मां ने मुझे अर्जुन के रूप में संबोधित करना शुरू कर दिया ।

Sunday, April 26, 2020

सिद्धार्थ शुक्ला के फैंस सिद्धार्थ को शहनाज़ के साथ नही बल्कि टीवी एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट के साथ देखना चाहते है ।

सिद्धार्थ शुक्ला के फैंस सिद्धार्थ को शहनाज़ के साथ नही बल्कि टीवी एक्ट्रेस जेनिफर विंगेट के साथ देखना चाहते है ।



ट्विटर पर #SidJen ट्रेंड कर रहा है । दरअसल एकता कपूर ने अपने पॉपुलर वेब शो 'Broken and Beautiful' के तीसरे इन्सटॉलमेंट के लिए एक नई जोड़ी का सुझाव मांगा था । एकता ने अपने ट्वीट में लिखा था, The time has come to break this heartbreaking news! While we have commissioned the next season of it won't have Veer and Sameera. Their story ends here without unnecessary twists. But here’s the Question! WHICH PAIR WOULD YOU WANT IN THE THIRD INSTALMENT?

एकता के इस ट्वीट पर Sidhearts ने अपने सुझाव दिए, एक यूजर ने लिखा, Sidharth Shukla and Jennifer Winget will create magic on the screen. Both of them are fantastic actors!!!

Broken and Beautiful के 1st और 2nd सीजन में विक्रांत  और हरलीन सेठी ने काम किया था । दर्शको को यह वेब सीरीज काफी पसंद भी आई थी ।  हालांकि sidnaaz फैंस ने एकता कपूर को सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज़ गिल को इस वेब सीरीज में कास्ट करने का सुझाव दिया है । तो कुछ फैंस ने सिद्धार्थ और रश्मि को इस वेब सीरीज में कास्ट करने का सुझाव दिया है ।

अब देखना यह होगा कि क्या एकता फंस की इस डिमांड को पूरी करती है कि नही । हालांकि सिद्धार्थ और जेनिफर टीवी के बहुत बड़े नाम है । दोनों ने अपनी काबिलियत से टीवी इंडस्ट्री में अपना नाम और मकाम बनाया है ।

Friday, April 24, 2020

Spercial Ops Review: एक बेहतरीन वेब सीरीज

अगर आप खुफिया विभाग पर आधारित वेब शोज को देखना पसंद करते है, तो ये वेब सीरीज जरूर देखें ।अगर आप खुफिया विभाग पर आधारित वेब शोज को देखना पसंद करते है, तो ये वेब सीरीज जरूर देखें ।



Special Ops एक बेहतरीन वेब सीरीज है । सारे कलाकारों का काम बहुत अच्छा है । कही न कही यह वेब सीरीज आपको बांध कर रखती है । स्पेशल ऑप्स का स्क्रीनप्ले और डायलॉग्स इसकी जान है ।






Spercial Ops Review
अभिनय: सभी कलाकारों ने अपना काम शानदार ढंग से किया है । खासकर, के के मेनन का किरदार आपको अपने साथ बांध कर रखता है ।

निर्देशन: नीरज पांडे इस तरह की फिल्मों को बनाने के लिए जाने जाते रहे है । यह नीरज की पहली वेब सीरीज है । नीरज ने इस वेब सीरीज के साथ पूरा न्याय किया । नीरज इससे पहले, अय्यारी, स्पेशल 26, अ वेडनेस डे, बेबी जैसी फिल्में बना चुके है ।

स्क्रीनप्ले और डायलॉग: यह फ़िल्म भारत पर हुए कई आतंकवादी घटनाये, जैसे कि संसद पर हमला, 26/11, मुंबई ट्रेन बम ब्लास्ट आदि के इर्द गिर्द घूमती है । इस फ़िल्म का स्क्रीनप्ले इस फ़िल्म की जान है । और के के मेनन द्वारा बोले गए डायलॉग्स कानो को सुकून देते है ।

Wednesday, April 22, 2020

सिद्धार्थ शुक्ला, रश्मि देसाई, देवोलीना को मिली जान से मारने की धमकी ।

बिग बॉस अब तक का सबसे पॉपुलर सीजन रहा है । इस सीजन के कंटेस्टंट आज भी ट्विटर पर अक्सर ट्रेंड करते रहते है । इस सीजन में कई फ्रेंडशिप देखने को मिली है जैसे देवोलीना रश्मि, सिद्धार्थ शहनाज़, असीम हिमांशी, पारस माहिर, इस frendship  को दर्शको ने भी खूब पसंद किया ।



हाल ही में बिग बॉस के कुछ कंटेस्टेन्ट्स को जान से मारने की धमकी मिली । देवोलीना ने भेजे गए मैसेज में सिद्धार्थ और रश्मि को भी जान से मारने की धमकी दी गयी है । दरअसल देवोलीना ने ट्विटर पर एक स्क्रीनशॉट शेयर किया । उन्होंने मुम्बई पुलिस को टैग करते हुए लिखा, please look into this message where i am getting killing threats from this lady.Urge you to take action against it asap.

मबई पुलिस में भी देवोलीना को रिप्लाई करते हुए लिखा, We have followed you. Please DM us your contact details.








Saturday, April 11, 2020

'तारक मेहता' के इस अभिनेता की बिल्डिंग सील, तीन लोग पाए गए कोरोना पॉजिटिव

कोरोना संक्रमण के कारण पूरे देश में हर जगह लॉकडाउन  चल रही है। इसके साथ ही, जिन क्षेत्रों में संक्रमित लोग पाए जा रहे हैं वहां पूरी तरह सील कर दिया जा रहा है। सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में 'बाघा' का किरदार निभाने वाले अभिनेता तन्मय वेकारिया  की बिल्डिंग भी सील कर दी गई है। वहां तीन लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। 


तन्मय वेकारिया मुंबई के कांदिवली इलाके में राज अपार्टमेंट में रहते हैं। सकारात्मक मामला पाए जाने के बाद बिल्डिंग को 14 दिनों के लिए सील की गई है। तन्मय ने सलाह दी कि इस वजह से वह पूरे परिवार के साथ घर पर है।


तन्मय ने कहा कि 'हम समझ सकते हैं कि यह हमारे लिए बेहद तकलीफदेह समय है। हम पूरी तरह से भयभीत हैं। कोई घर से एक कदम भी बाहर नहीं निकल सकता। यह भी हमारे लिए महत्वपूर्ण है। बीएमसी के लोगों ने सहयोग  किया। वो पूरी बिल्डिंग को सैनिटाइज कर रहे हैं।

एक सब्जीवाला तन्मय की बिल्डिंग के पास कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। तन्मय ने बताया कि हालांकि, 'मैं उसके सीधे संपर्क में नहीं था, फिर भी एक जिम्मेदार निवासी होने के नाते, मैंने निष्कर्ष निकाला कि मैं लगभग चौदह दिनों के लिए सेल्फ क्वांरटीन रहूंगा। पिछली बार जब मैं सब्जियाँ लेने के लिए निकला था, तब वहां से आकर मैंने तुरंत नहाया और सब्जियों को धोया।

करोड़ों रुपये की सहायता के बाद, सलमान ने ट्रक भरकर भेजा खाना

बॉलीवुड के दबंग यानी सलमान खान कोरोना संक्रमण का सामना करने वाले श्रमिकों और बेसहारा व्यक्तियों का समर्थन करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने फिल्म व्यवसाय से जुड़े हर दिन के हजारों मजदूरों के स्थान पर अनुपात और कई प्रकार की आवश्यकताओं को देने की घोषणा की है।



बांद्रा पूर्व क्षेत्र के विधायक जीशान सिद्दीकी द्वारा दिन-प्रतिदिन कार्यकर्ताओं को पोषण देने के बारे में डेटा दिया गया है। जीशान सिद्दीकी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर पोषण संबंधी चीजों से भरे एक ट्रक की तस्वीरें साझा कीं। इन तस्वीरों के साथ उन्होंने सलमान खान को लेबल किया और उनके प्रति आभार व्यक्त किया। जीशान सिद्दीकी ने अपने ट्वीट में लिखा, 'इस समन्वित प्रयास के लिए धन्यवाद सलमान खान। किसी भी बिंदु पर किसी को सहायता की आवश्यकता होती है, आप लगातार मदद के लिए आगे बढ़ते हैं। आपने एक बार फिर इस बात का प्रदर्शन किया।


फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (एफडब्ल्यूआईसीई) के साथ सुलभ जानकारी के अनुसार, फिल्म व्यवसाय में दिहाड़ी मजदूरों संख्या 19,000 हैं। इनमें से 3000 मजदूरों के बैंक खातों में यशराज फिल्म्स ने पांच-पांच हजार रुपये डाले थे। बाकि बचे 16000 मजदूरों के बैंक खातों में सलमान खान ने तीन-तीन हजार रुपये डाले हैं। इस तरह सलमान खान ने मजदूरों के बैंक खातों में करीब 4 करोड़ 80 लाख डाले हैं